चित्तौड़गढ़। 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर मानव एकता का सन्देश पहुँचानेहेतु टीम एचयूएम और टीम जीवनदाता की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम के निर्देशन में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमंड में सुबह 9 बजे से सांय 3 बजे तक होगा। दान किया रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जाएगा, जो जरूरतमंदों को यहां से उपलब्ध कराया जाएगा।
जिले में सक्रीय टीम जीवनदाता और उमंड के ग्रामवासियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 20 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस के मौके पर होगा।
उल्लेखनीय है कि रक्तदान 18 से 60 वर्ष की आयु का कोई भी महिला या पुरुष कर सकता है। एक बार रक्तदान के बाद दूसरी बार रक्त देने के लिए 90 दिन का फासला होना जरूरी होता है।
0 टिप्पणियाँ