प्राप्त जानकारी के अनुसार संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और और एसडीएम कपासन अर्चना बुगालिया के आतिथ्य में हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ बनाकिया कला मुख्यालय के द्वार पर समाजसेवी कालूराम अहीर और पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर, शिव भारती, सहसंयोजक घनश्याम सिंह राणावत समेत ग्रामीणों व ब्लॉक लेवल अधिकारियों ने और बालक-बालिकाओं ने स्वागत और अभिनंदन किया। ग्राम पंचायत मुख्यालय सिंहपुर दोपहर 2 बजे पहुंचने पर रथ का स्वागत सरपंच अंकित राव, पंचायत समिति सदस्य दिनेश पाराशर, हस्तीमल जैन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने वैदिक रीति से पूजन करते हुए सुमन वृष्टि के साथ रथ का स्वागत किया। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने केंद्र सरकार सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। सहायक प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र गर्ग ने कार्यक्रम की भूमिका एवं विवरण प्रस्तुत किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ राम सिंह चुंडावत ने समग्र शिक्षा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला। शिविर में समस्त विभागों के अलावा भी केंद्र सरकार की 17 महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों द्वारा शैक्षिक रूप से अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के रूप में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की कलेक्टर मैनेजर श्रीमती सुशीला जाट के प्रस्तुत करने पर जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया। प्रशासनिक अधिकारी आईसीडीएस राजकुमारी कुमावत ने विभागीय योजना के बारे में जानकारी दी। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर अग्रवाल के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में लाभान्वित का सम्मान किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम जिसमें 16 कर श्रृंगार की सामग्री दी गई। स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई। प्रवेश उत्सव में नव प्रवेशी बालिकाओं को शिक्षण सामग्री दी गई बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया साथ ही छोटे बालक का अन्नप्राशन संस्कार किया गया। गांव की बालिकाओं ने कार्यक्रम की मुख्य थीम धरती माता की जुबानी धरती कहे पुकार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय का सम्मान किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना एनीमिया उन्मूलन टीबी स्क्रीनिंग वह पंजीयन कार्य किया गया। इस अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश जागा एवं सहायक निदेशक कृषि भगवान सिंह कुंपावत द्वारा ड्रोन तरल नैनो खाद का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर सुरेश शर्मा एडवोकेट ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए आधिकारिक लाभ लेने का आम जन से आग्रह किया। इस दौरान डॉक्टर ओमप्रकाश रायपुरिया बीसीएमओ, आजीविका मिशन के शोभा लाल जाट, रंजीत सेन, आईसीडीएस डिपार्टमेंट की सीडीपीओ राजकुमारी कुमावत, बैंक मैनेजर, सरपंच अंकित राव सहित जनप्रतिनिधि, विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी, सहायक अभियंता सुरेश गिरी गोस्वामी, सहायक विकास अधिकारी बंशीलाल खटीक व समस्त विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ