सबसे कम चित्तौड़गढ़ में 22 व सबसे अधिक बेगूं में 25 राउंड में होगी मतगणना

चित्तौड़गढ़
जिले की पांच विधानसभा के 47 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज,
बड़ीसादड़ी में सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवार, सबसे कम 8-8 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ और बेगू विधानसभा में,
पांचो विधानसभा में 11 लाख 1853 मतदाताओं ने डाले थे वोट,
सुबह 8 बजे सबसे पहले डाकमत पत्र की होगी गिनती,
सबसे कम 22 राउंड चित्तौड़गढ़ में तो सबसे अधिक 25 राउंड बेगू विधानसभा के होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ