चुनावी वादा : राजस्थान में 450 रुपए में नही मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, केंद्र सरकार का इनकार

जयपुर। केंद्र सरकार ने राजस्थान सहित देश के किसी भी राज्य में 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने से साफ इनकार कर दिया है। राजस्थान विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद जावेद अली के सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की किसी योजना से इनकार किया है।
खान ने कहा कि क्या सरकार ने हाल ही में राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है? उन्होंने सरकार ये भी पूछा कि क्या केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने पर विचार कर रही है? इस पर पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने लिखित में जवाब दिया है। राज्यमंत्री ने ऐसी किसी भी घोषणा से इंकार करते हुए कहा, भारत सरकार की ओर राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की गई है।
आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान एलपीजी सिलेंडर को लेकर बड़ी घोषणा की थी। राजस्थान में केंद्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था। जानकारों कि मानें तो एमपी में बीजेपी ने ऐसा वादा किया था।
परिणाम स्वरूप राजस्थान, छत्तीसगढ़ एमपी में बीजेपी सरकार बनानें में सफल भी रही है। अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या पीएम उज्जवला के हितग्राहियों को 450 रुपए में सिलेंडर मिलेगा की नहीं?फिलहाल केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 603 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ