चित्तौड़गढ़। दो दिन पहले थाना चन्देरिया क्षेत्र में भीलवाडा हाईवे रोड पर पिकअप चालक व साथियों से पिस्तोल की नोक पर लुट की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए चन्देरिया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि रविवार को मंदसौर से भीलवाडा की तरफ जाती हुई पिकअप वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। जिनको चित्तौडगढ़- भीलवाड़ा हाईवे पर रोलाहेडा पुलिया के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुकवा कर पिस्तोल की नोक पर पिकअप वाहन में बेटे व्यक्तियों को मारपीट करते हुवे हाईवे से नीचे जंगल में सुनसान जगह ले गए। जहां अज्ञात बदमाशो द्वारा पिकअप चालक गुलाबपुरा के अकबर कुरैशी, साथी खलासी आसीफ अब्बासी व फिरोज अब्बासी से 96 हजार रुपये लुट लिये गये तथा 15 हजार रुपये अज्ञात बदमाशो द्वारा मोबाईल से ट्रासफर करवा लिये गये। अज्ञात बदमाश मारपीट करते हुये मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
घटना में पिडित गुलाबपुरा जिला भीलवाडा निवासी अकबर कुरैशी व आसीफ अब्बासी, फिरोज अब्बासी द्वारा चन्देरिया थाना पर सुचना देने पर हाईवे पर लुट की वारदात के मामले की गभीरता को देखते हुए डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ सचिन शर्मा व थानाधिकारी चन्देरिया संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में घटना का तुरन्त खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा हाईवे पर लुट की वारदात का खुलासा करने के लिए अपने मुखबीर तंत्र मजबुत करते हुवे, साईबर सेल द्वारा तकनीकी सहायता से अज्ञात बदमाशो की धरपकड के लिए अथक प्रयास करते हुए लूट की वारदात करने वाले अज्ञात बदमाश का खुलासा करते हुए आरोपी नारेला थाना चन्देरिया निवासी श्रवण सिह चौहान पुत्र बंशी सिंह चौहान व माताजी की पांडोली निवासी मुकेशपुरी उर्फ रामु पुरी पुत्र देवपुरी गोस्वामी की तलाश कर गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुछताछ जारी हो घटना में साथी आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस टीम का विवरण
एएसआई महेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, रईस मोहम्मद, श्याम लाल, हैड कानि. देवेन्द्र सिंह, प्रेमशंकर, सुरेन्द्र सिंह, गोपाल लाल, कानि. डूंगर सिंह अरविंद, धर्मचंद, किशन, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार व कानि. प्रवीण कुमार।
0 टिप्पणियाँ