चलती रोड़वेज बस के चालक को आया हार्ड अटैक, कंडक्टर ने हाथों से ब्रेक लगाकर बचाई लोगों की जान


रावतभाटा। फेज टू बस्टेण्ड पर चलती रोडवेज बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, बस स्टार्ट कर 50 मीटर की दूरी पर पहुंची ही थी। इसदौरान बस के परिचालक मोहन गुर्जर ने हाथों से  ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया। इस कारण बस अनियंत्रित न होने के चलते बस में बैठे छोटे बच्चों सहित करीब 15 सवारियों की जान बच गई। 
रविवार सुबह साढ़े सात बजे रावतभाटा से जयपुर को जाने वाली एक बस में बस चालक रावतभाटा के चारभुजा निवासी दयाल सिंह को अचानक दिल का दौरा पड़ गया, जिसमें 15 यात्री सवार थे। हालांकि, बस कंडक्टर ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए बड़ा हादसा होने से बचा दिया। बस्टेण्ड पर होटल संचालक लक्ष्मण चारण तुरंत चालक को परमाणु बिजलीघर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।   होटल संचालक लक्ष्मण ने बताया कि ड्राइवर उनकी होटल से नाश्ता कर रवाना हुआ ही था। और तुरंत उनकी आंखों के सामने हादसा हो गया। इधर बस के कंडक्टर मोहन गुर्जर ने बताया कि बस अनियंत्रित होने से पहले बस को हाथों से ब्रेक लगाकर रोक दिया। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लेकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ