शाहपुरा (मूलचंद पेसवानी)। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑन द एरिया ऑफ ई-कॉमर्स एंड डिजीटल ट्रेड पर विषयक संगोष्ठी का आयोजन रसद विभाग की ओर से किया गया।
प्रवर्तन निरीक्षक जगदीश शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए आज के आयोजन की उपादेयता पर प्रकाश डाला तथा सभी संभागियों से सहयोग का आव्हान किया।
जिला रसद अधिकारी अमरेंद्र मिश्र ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागृत करने, उनके अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के बारे में अवगत कराने, उपभोग्य वस्तुओं के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाओं के दोष के प्रकार बताने के लिए प्रतिवर्ष इस प्रकार के जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते है। शाहपुरा नया जिला बनने से आज पहली बार यह कार्यक्रम हुआ, अब इसे नियमित किया जायेगा।
संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक एवं महासचिव सत्येंद्र मंडेला ने कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑन द एरिया ऑफ ई-कॉमर्स एंड डिजीटल ट्रेड थीम पर कहा कि उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए आगे कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। लेकिन अब भी कुछ लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं हैं, इस दिशा में काम करने की जरूरत है।
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ की मौजूदगी में आयोजित संगोष्ठि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डा. सत्यनारायण कुमावत ने कहा कि देश भर में ग्राहक आंदोलन को सफल करने में उपभोक्ता आंदोलन के प्रणेता बिंदुमाधव जोशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। डा कुमावत ने कहा कि कि हमें उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करना है। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान चलाना है। उन्होंने ग्राहक व उपभोक्ता शब्दों के अंतर पर भी प्रकाश डाला। ग्राहक के अधिकार का सभी व्यक्तियों को हल मिलना चाहिए। उन्होंने कहा की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का मूल उद्देश्य ग्राहक को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।
डा. कुमावत ने कहा कि आज आॅनलाइन बिजनेस से स्थानीय छोटे दुकानदारों का नुकसान हो रहा है। अपने यहां के लघु दुकानदारों को प्रोत्साहित करने के लिए आनलाईन की ठगी से दूर रहना होगा। जागरूकता करनी होगी। उन्होंने कहा कि नैतिकता का हास् होने के कारण आज ठगी की वारदात से उपभोक्ता शिकार हो रहे है। घर घर जागरूकता व शिक्षा के प्रसार से ही रोका जा सकता है।
संगोष्ठि को पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पूर्व सरपंच विमल झंवर, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पंचायत समिति के पूर्व सदस्य बालाराम खारोल, पार्षद स्वराजसिंह शेखावत, भाजपा नगर संयोजक पंकज सुगंधी, उपाध्यक्ष महावीर माली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, अभिभाषक संस्था शाहपुरा के अध्यक्ष दीपक पारीक, उपाध्यक्ष चावंड सिंह शक्तावत, भाजपा नेता नरेश व्यास, राजाराम पोरवाल, चेतन कुमार वैष्णव, गणेश सुगंधी ने संबोधित करते हुए दुकानों पर आने वाली समस्याओं को रखा। जिला रसद अधिकारी ने इस दिशा में काम करने के साथ जागरूकता के लिए कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ