फेक्ट्री में मजदूर ले जा रही वेन को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक की मौत, फेक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग

गंगरार। स्टार फैक्ट्री में मजदूर ले जा रही एक वेन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वेन पलट गई। हादसे में वेन चालक की मौत हो गई। वही वेन में बैठी दो महिला मजदूर भी घायल हो गई। जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के चोगावड़ी रोड पर स्थित स्टार फैक्ट्री स्टार कोट स्पिन लिमिटेड में अनुबंध पर एक वेन मृतक युवक ने लगा रखी थी। प्रतिदिन की तरह युवक आज भी गंगरार क्षेत्र के जितियास गांव से मजदूरों को लेकर प्रातः काल करीब 7 बजे सुबह की शिफ्ट में स्टार फैक्ट्री की ओर जा रहा था की  सामने से आ रहे ट्रक ने फैक्ट्री से कुछ दूर पहले ही टक्कर मार दी जिससे वेन चला रहे ड्राईवर सदापुरा निवासी भेरू लाल गाडरी उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। वही वैन में सवार दो महिलाएं जो की रिश्ते में सगी बहने है। अचानक हुए सड़क हादसे को लेकर मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चम्पा देवी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगरार प्राथमिक उपचार किया गया एवं भगवानी देवी भील का प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर हालत होने से आगे इलाज के हेतु जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जानकारी में आया कि प्रतिदिन इस वैन मे करीब दस, बारह मजदूर प्रतिदिन स्टार फैक्ट्री काम करने हेतु जाते हैं पर आज घने कोहरे के चलते अधिकांश मजदूर ने फैक्ट्री आने से मन कर दिया। घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा टला अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था।
घटना की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बड़ी तादाद में गाडरी समाज के लोग एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी ओर युवक मौत की खबर की सूचना मिलते ही मजदूरों में आक्रोश फेल गया । और हुए हादसे को लेकर स्टार फैक्ट्री के मजदूरों ने फैक्ट्री प्रबंधन से घायल एवं मृत्यु युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता की मांग की, वही फैक्ट्री प्रबंधन का फैक्ट्री के बाहर हुए हादसे को लेकर आर्थिक सहायता प्रदान करने में असमर्था जाहिर की। मजदूर एवं परिजन अपनी मांगों को लेकर स्टार फैक्ट्री के मुख्य दरवाजे पर धरना देकर बैठ गए। एवं घायल एवं मृतक युवक को उचित मुआवजा देने की मांग उठी। मजदूर वर्ग ने मृतक परिवार को 50 लाख रुपए की मुआवजे की मांग की। मजदूरों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ