स्क्रेप में खरीदे टेबल की दराज से निकले पुराने 86 हज़ार के नोट

चित्तौड़गढ़। अपनी नई दुकान के लिए एक दुकानदार ने स्क्रैप शॉप से एक फर्नीचर खरीदा, जिसके ड्रॉअर से नोटों से भरी एक थैली निकली। इस थैली में बंद हो चुके पुराने 500 के 172 नोट यानी कुल 86 हजार रुपए निकले। शॉपकीपर ने तुरंत 112 नंबर डॉयल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और नोटों को जब्त किया। दुकानदार की ओर से थाने में एक रिपोर्ट भी दी गई। मामला सदर थाना क्षेत्र का है। 

छिपा मोहल्ला निवासी मोहम्मद शरीफ रिजवी ने बताया कि प्रताप नगर में उनका बेटा अब्दुल कादिर एक नई दुकान खोलने वाला है। 9 जनवरी को इस दुकान का इनॉग्रेशन है, उससे पहले साफ सफाई और सारा फर्नीचर का काम पूरा किया जा रहा था। किसी रिश्तेदार ने बताया था कि ओछड़ी में स्क्रैप की शॉप है, जहां पर कुछ दिन पहले ही बैंक वालों ने अपनी फर्नीचर बेचे थे। मोहम्मद शरीफ रिजवी स्क्रैप शॉप से 3000 रुपए से काउंटर के लिए टेबल लेकर आए थे। फर्नीचर में कुछ रिपेयरिंग का काम होना था। उसके कुछ ड्रॉअर भी जाम हो रहे थे। इसके लिए उन्होंने कारपेंटर को बुलाया गया। 
उन्होंने बताया कि कारपेंटर ने शुक्रवार रात को जैसे ही काम शुरू किया, काउंटर टेबल के सबसे नीचे वाले ड्रॉअर के बैक साइड में एक पुराना खांचा दिखा। उसमें देखा तो रुपयों से भरी एक थैली दिखी। कारपेंटर ने तुरंत यह बात शॉपकीपर को बताई। शॉपकीपर मोहम्मद शरीफ रिजवी ने उसे निकाल कर देखा तो थैली में बंद हो चुके पुराने 500 के 172 नोट थे। गिनती में कुल 86 हजार रुपए निकले। इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रुपयों को जब्त कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ