चित्तौड़गढ़। सुर्खियों में रहने वाले मेवाड़ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने वही के एक शिक्षक के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। यूनिवर्सिटी के शिक्षक ने 9 कश्मीर छात्रों के विरुद्ध गंगरार थाना में मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने 9 छात्रों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के अनुसार गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी के शिक्षक डॉ. एसार अहमद विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग कुलानुशासक ने 9 कश्मीरी छात्रों के विरुद्ध धक्का-मुक्की कर मारपीट करने का गंगरार थाना पर मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस को दी रिपोर्ट के मुताबिक डॉ. एसार अहमद के द्वारा छात्रों को अनुशासन में रहने के निर्देश देने होते हैं। इसकी द्वेषता की भावना रखते हुए यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत कुछ छात्रों ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर दी।
●छात्रों को समझाया तो कर दी मारपीट
गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में यह मामला 7 दिसम्बर का बताया जा रहा हैं। रिपोर्ट के अनुसार 7 दिसम्बर को दोपहर के समय मुंतजिर मेहदी नामक छात्र ने यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों के साथ झगड़ा किया था। इस पर शिक्षक डॉ. एसार अहमद ने उसे समझाया। शाम को मुंतजिर मेहदी अपने दोस्तों के साथ आए और धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर दी।
●पुलिस ने शांतिभंग में इन छात्रों को किया गिरफ्तार
इस मामले में गंगरार पुलिस ने शुक्रवार को शांतिभंग के आरोप में 9 छात्रों को गिरफ्तार किया हैं।
1. उजाहर खालीक पिता अब्दुल खालीक जति लावोन उम्र 21 साल निवासी हुरू बड़गांव थाना बड़गांव जिला बड़गांव
2. साहिद कामरान पिता सईद इकबाल जाति सेयद उम्र 20 साल निवासी सेइबु थाना सेइबु जिला बडगाव
3. हकीम बिलायत पिता हकीम नासिर जाति हाकीम उम्र 22 साल निवासी देवर पिता मेरगुन जिला पाटन
4. जहुर हुसैन पिता गुलाम हुसैन जाति मियर उम्र 27 साल निवासी सोफीपोरा थाना पहलगाव जिला अनंतनाग
5. मोहम्मद नारूफ मीर पिता मोहम्मद सफीमीर जाति मीर उम्र 20 साल
निवासी डबीपुरा थाना खानासाहिब जिला बडगाव
6. शेख साहिल पिता अब्दुल रसीद जाति शेख उम्र 22 साल निवासी तारजु थाना तारजु जिला बारामुला
7. एहसान हुसैन पिता गुलाम हुसैन वानी उम्र 22 साल निवासी
वतामागस थाना मागम जिला बड़गांव
8. आशिक पिता गुलाम हुसैन जाति गनाई उम्र 22 साल निवासी शुभल थाना शुभल जिला बाडीपुरा
9. मुन्तजिर मेहदी पिता गुलाम मोहम्मद वानी उम्र 21 साल निवासी मागम थाना मागम जिला-बड़गांव राज्य कश्मीर
0 टिप्पणियाँ