राजस्थान की संस्कृति व तौर तरीकों को समझने तमिलनाडु से आया स्टूडेंट्स का दल

चित्तौड़गढ़। तमिलनाडु से स्टूडेंट्स का एक दल राजस्थान भ्रमण पर आया हैं। तमिलनाडु का यह दल राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर यहां की संस्कृति और तौर तरीकों को समझेंगे। भारत सरकार की एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के युवा संगम के तहत तमिलनाडु के यह दल चित्तौड़गढ़ पहुंचा। राजस्थान में एक भारत- श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का नोडल सेंटर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान कोटा को बनाया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सात दिनों तक तमिलनाडु के स्टूडेंट्स राजस्थान की विभिन्न सांस्कृतिक विरासतों, कला एवं विविधता को नजदीकी से अनुभव करेंगे। चित्तौड़गढ़ पहुँचने पर वर्ल्ड हेरिटेज चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर फतह प्रकाश, कुम्भा महल, मीरा मंदिर, विजयस्तंभ, गोमुख कुंड, पद्मनी महल आदि स्थानों का अवलोकन किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ