हार को भूलकर आगामी चुनावों में जीत का लिया संकल्प


चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को डेयरी अध्यक्ष एंव कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जाट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी ने विधानसभा चुनाव की हार को भूलकर आगामी लोकसभा सहित अन्य चुनावों में जीत का संकल्प लिया। क्षेत्र के जरखाना में कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रत्याशी जाट ने सभी कांग्रेसजनों, ग्रामीणों का आभार जताया। बैठक मेें समीक्षा कर कमियों को दूर कर आगामी चुनावों में कांग्रेस को मजबूत बनाकर लोकसभा चुनाव में विजयी बनाने का संकल्प लिया। डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने कहा कि कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से जनता ने कांग्रेस को भरपूर समर्थन दिया है, जिसे ओर बढ़ाने की आवश्यकता है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, सरपंच, पूर्व सरपंच, पार्षद, पूर्व पार्षद, वार्ड पंचो सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ