शनि देव मन्दिर में एक क्विंटल एक किलो नौ सौ ग्राम की पीतल की घंटी भेंट की

शनि महाराज आली (माय सर्कल न्यूज़@ गजेंद्र सिंह)। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में बीती रात शाम को एक श्रद्धालु ने मनोकामना पूरी होने पर श्री शनिदेव को एक क्विंटल एक किलो नौ सौ ग्राम की पीतल की घंटी भेंट की। साथ ही पुजा थाली और 11 हजार रूपए भी भेंट किए। तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी केमटी के सचिव कालू सिंह ने बताया की तीर्थ स्थल श्री शनिमहाराज आली में गांव लागच निवासी गिरधारी पुत्र लोभा जाट ने श्रीशनिदेव से की मनोकामना पूरी होने पर एक क्विंटल एक किलो नौ सौ ग्राम की पीतल की घंटी भेंट की। एक पुजा थाली और 11 हजार रुपए भेंट किए। इस अवसर पर पुजारी ओम गिरी, कमेटी के कर्मचारी लाल सिंह, नारायण सिंह, किशन सिंह, नरेंद्र विजयवर्गीय, गजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ