जहाजपुर (माय सर्किल न्यूज़ @रविकांत जोशी)। विश्व पल्स पोलियो अभियान के तहत विधायक गोपीचंद मीना एवं नरेश मीना चेयरमैन नगर पालिका जहाज़पुर ने चिक्तिसालय में बच्चों काे दो बुंद जिंदगी पाेलियाे की दवा पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विधायक गाेपीचन्द मीणा ने चिकित्सालय की समस्याओ का समाधान कराने तथा जल्दी ही रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने तथा विकास भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने की अपील की। इस यात्रा के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत पर हेल्थ चेकअप केम्प आयोजित करने तथा आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का प्रचार प्रसार करने, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाने तथा बने हुए कार्ड का वितरण करने, प्रधानमंत्री क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वे करना तथा ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करवाने हेतु कार्य करने के लिए कहा। आज उप पल्स पोलियो अभियान में 141 बूथों, एक ट्रांजिट बूथ तथा एक मोबाइल टीम द्वारा जिसमें 564 वैक्सीनेटर 29 सुपरवाइजर, द्वारा 0 से 5 साल के 27284 बच्चों को बूथ स्तर पर पाेलियाे दवाई पिलाई जा रही है जिसमें ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है। वही 11 व 12 दिसंबर को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी तथा प्रत्येक घर पर एक्स और पी की मार्किंग की जायेगी। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ अशोक जाट बीसीएमओ, डॉ नईम अख्तर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजस मीना ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी जहाज़पुर, डॉ प्रशांत, डॉ वैभव, डॉ राकेश मीना, महेन्द्र मीना अध्यक्ष नर्सिंग यूनियन जहाजपुर, खेमराज, राम दयाल, सुमित दर्जी, धर्म राज मीना सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, सुरेंद्र शर्मा, कमला मीना नर्सिंग ऑफिसर, लक्ष्मण मीना, अमर सिंह, बाबू लाल हरिजन, प्रकाश हरिजन वार्ड बॉय तथा सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ