कपासन (माय सर्किल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। मृतक के परिजनों ने बताया कि भीमखंड निवासी भैरूलाल भील गुरुवार से अपने घर से लापता था, जिस पर परिजनों ने काफी तलाश की परंतु भेरूलाल का कोई पता नहीं चला। इसी दरमियान नंदराम भील ने परिजनों को बताया कि उनके भाई का शव कुएं में है जिस पर परिजन कुएं पर पहुंचे जो ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल कर कपासन उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। सूचना पर एसआई लादू लाल मय जाप्ता चिकित्सालय पहुंचे, जहां शव के पोस्टमार्टम के कार्यवाही शुरू की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ