चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिले की पांचों सीट हारने के बाद पहली बार कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने हार पर मंथन किया और प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से रूबरू हुए।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने
कहा कि विधानसभा चुनाव से लगभग 5 महीने पहले ही उन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी प्रयास किए जाने चाहिए थे, उसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी।
जिले में कांग्रेस की जो हार हुई, उसको लेकर मंथन किया जा रहा है और जो भी कारण रहे हैं, उसको आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दूर करने के साथ ही संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोकसभा चुनाव
में चित्तौड़गढ़ सीट से कांग्रेस को जीत हासिल हो सके। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी एवं डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ काम किया, उनको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करा दिया गया है, जिसके द्वारा उचित कदम उठाया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने मेवाड़ में कन्हैया लाल हत्याकांड जैसे मुद्दे को भुनाने की कोशिश की, क्योंकि उसके पास अन्य कोई मुद्दे नहीं थे और भ्रामक जानकारी फैलाई गई, जिसके कारण कांग्रेस मेवाड़ क्षेत्र में कम सीटें जीत पाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ