चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना क्षेत्र में बीती रात पार्टी में शामिल होने जा रहे दोस्तों की कार असंतुलित होकर सड़क से उछलते हुए खाई में जा गिरी जिसमें एक की मौत हो गई और अन्य चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के दौरान कार 20 फीट नीचे खाई में गिर जाने से बुरी तरह से बिखर गई।
बस्सी थानाधिकारी रामसिंह के अनुसार क्षेत्र के गांव सियालिया निवासी कुलदीप सिंह पुत्र देवराज चुंडावत (35), अर्जुन सेन पुत्र भैरूलाल सेन (30), सत्यनारायण पुत्र बद्रीसिंह राणावत (37), श्रवण कुमार पुत्र कालूलाल सुवालका (23) और सुरेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह चुंडावत (36) एक अल्टो कार में सवार होकर किसी पार्टी में शामिल होने के लिए घोसुण्डी जा रहे थे। इसी दौरान बस्सी कस्बे के बाईपास पर भैरव रिसोर्ट के पास अचानक कार असंतुलित हो गई और उछलते हुए 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने से हुई आवाज से आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबूलेंस और पुलिस को सूचित किया। इस दौरान कार में सवार पांचों लोग बुरी तरह फंस गये और घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और एंबूलेंस की सहायता से बाहर पहुंचाया।
2 किये रेफर, एक की मौत
दुर्घटना के बाद राहगीरों ने एंबूलेंस के माध्यम से घायलों को सांवलिया चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां सुबह करीब साढ़े तीन बजे इलाज के दौरान सत्यनारायण ने दम तोड़ दिया जबकि कुलदीप सिंह और सुरेन्द्र सिंह चुंडावत को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया वहीं अर्जुन और श्रवण का इलाज जारी है। इधर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि सत्यनारायण के परिवार में 11 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है और निजी स्कूल में टेक्सी चलाने का काम करता है। जानकारी है कि यह सभी लोग एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया।
कोहरे के चलते डिवाइडर से भिड़ी कार, एक घायल
बस्सी क्षेत्र में ही आज सुबह घने कोहरे के चलते एक और हादसा सामने आया जहां एक कार टोल नाके के डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक बालिका के घायल होने की खबर है जबकि दो लोगों के हल्की चोटें आई है।
0 टिप्पणियाँ