जहाजपुर (माय सर्किल न्यूज @रविकांत जोशी)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से जहाजपुर क्षेत्र में भी लोगों में आक्रोश देखा गया। जहाजपुर कस्बे में आज श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, राजपूत समाज व सर्व समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप उद्यान से नारेबाजी के साथ जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह खटाना को ज्ञापन सौंपा गया। श्री राष्ट्रीय करणी सेना ने 12 घंटे में गोगामेड़ी के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर जहाजपुर बंद की चेतावनी दी गई है। वही आक्रोशित लोगों को भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह कानावत ने संबोधित करते हुए कहा कि गोगामेड़ी की हत्या सर्व समाज के लिए क्षति है। गोगामेड़ी के हत्यारे को पुलिस तुरंत गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो। वही ज्ञापन से पूर्व डाक बंगले में गोगामेडी को पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस दौरान सरपंच वेद प्रकाश खटीक, गिरवर सिंह, बलवीर सिंह, रायसिंह, देवेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सोनी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ