रावतभाटा। श्री राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुस कर हत्या किये जाने के विरोध में आज रावतभाटा को बंद रख कर सर्व समाज द्वारा सामुहिक रूप से आक्रोश व्यक्त किया। हत्यारों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाने हेतु सर्व समाज रावतभाटा द्वारा स्वेच्छा से रावतभाटा बंद रखा। राज्यपाल को उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से 35 सर्व समाज एवं संगठनों द्वारा ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व निंदा प्रस्ताव पारित कर श्रीकरणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष के एवं किसान नेता कमलेन्द्र सिंह हाड़ा के नेतृत्व में बप्पा रावल चौराहा चारभुजा से सर्व समाज के लोगों द्वारा पैदल मार्च के रूप में गोगामेड़ी के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी देने एंव गोगामेड़ी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे जहां पर सर्व समाज के प्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धांजली सभा को संबोधित किया जिसमें विप्र फाउंडेंशन राजस्थान के हरिओम शर्मा, ब्राह्मण महा सभा के प्रदीप बिल्लु, रॉयल शत्राणी ग्रुप से श्रीमती राजकुमारी सिंह , तेंदुआ बस्ती रावतभाटा से किशन सिंह , गुर्जर समाज से रमेश राघव, अभिभाषक संघ से एच. एन. शर्मा, सेवा भारती रावतभाटा से मनोज मलिक धाकड़ समाज से आनंद नागर, मीणा समाज से रामकुमार मीणा, जैन समाज से अभिषेक जैन, मैवाड़ा कलाल समाज से मनोज मैवाड़ा, भारतीय जनता पाटी के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र दशोरा, रावणा राजपूत समाज से नरेन्द्र सिंह भैंसरोड़गढ़, राजस्थान वन वासी कल्याण परिषद से संजय हाड़ा, राठौर तैली समाज से सुनिल राठौर, पेशनंर समाज से शंभुलाल दशौरा, विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल से औमकहार, चारण समाज रावतभाटा से कानाराम चारण, मुस्लिम समाज से मोहम्मद हुसैन बंगाली, महिला भाजपा मोर्चा से राजु चौधरी, वंदना चौहान, क्षत्रीय समाज से पुष्पेन्द्र सिंह हाड़ा, डी. पी. सिंह, चन्द्र सिंह भाटी, करणी सेना इकाई से रवि प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह, राजकुमार वधवा, अनुसुया नागर, तन्वी शर्मा, रेखा लोधा, नीलम सिंह, मंजुलता जंगम, भंवर सिंह, ईश्वर ढिंढोरिया, हरिश राठौर, महेन्द्र सिंह गौड़ ,बहादुर सिंह हाड़ा, नरपथ सिंह, टी. एम. शक्तावत, प्रेम सिंह झाला, कार्तिक तौमर लोकेन्द्र सिंह राजावत, भैरूसिंह रावत, मोहन सिंह रावत, निर्भय सिंह, विकास धाकड़, विष्णु मीणा, विष्णु राठौर, दीलिप मीणा, वसीम शेख, सौरभ जैन, अभिषेक जैन बौराव, बन्टी मैवाड़ा, अर्जुन सिंह चुण्डावत, प्रवीण लाड, भगवान गौड़, शंकर सिंह चौहान, रमाकान्त शर्मा, रौनक चौधरी, जितेन्द्र सिंह नरेन्द्र सिंह ,बाबुलाल नायक, रामविलास, ब्रजेश पंथ श्री राजपुत करणी सेना राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह हाड़ा ने अपने संबोधन में कहा की गोगामेड़ी द्वारा दीन हीन एवं कमजोर वर्ग के 36 कौम की मदद के लिए हर समय तैयार रहते थे। ई डब्ल्यू एस में आरक्षण का कार्य गोगामेड़ी की देन है। जिनकी दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या किया जाना प्रशासन की घोर लापरवाही है।समस्त समाज रावतभाटा द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन राज्यपाल को उपखण्ड अधिकारी कमलेश को दिया गया। सभा का संचालन क्षत्रीय समाज के महासचिव चन्द्र सिंह भाटी के द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ