शाहपुरा (माय सर्कल न्यूज @मूलचंद पेसवानी)। शिक्षा विभाग के शनिवारीय नवाचार नो बैग डे के अन्तर्गत आज 9 दिसम्बर शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोहरिया जिला (शाहपुरा) में शिक्षा विभाग के एक ओर नवाचार लैब डे कार्यवाहक प्रधानाचार्य सीमा कुमारी गुर्जर की अध्यक्षता में मनाया गया। लैब डे कार्यक्रम संयोजक कैलाश चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से विद्यार्थियों हेतु शनिवारीय कार्यकमों की श्रृंखला में करके सीखना के सिद्धान्त के प्रायोगिक कार्य करवाए जा रहे है जिसमें आज लैब डे कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के विज्ञान भूगोल व कम्प्यूटर के उपकरणों यन्त्रों का प्रदर्शन किया गया व उनका उपयोग सीखा गया। लैब डे कार्यक्रम सह संयोजक साँवरिया लाल कुमावत ने सक्रिय, क्रियाशील, साफ-स्वच्छ प्रयोगशाला के क्रियान्वयन में सभी शिक्षकों,।विद्यार्थियों व अभिभावकों के समन्वय व सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन सह प्रभारी दिनेश सिंह भाटी ने किया व सभी शिक्षक, प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया लैब डे कार्यक्रम में हेमराज प्रजापत, मुकेश चौधरी, होशियार रेगर, मिश्रीलाल कुमावत, ज्योति जोशी, शैतान सिंह सौदा, विनोद गुर्जर आदि शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ