चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा वंडर सीमेंट फैक्ट्री के समीप एक स्कूटी सवार एक भाई समेत दो बहनों को डंपर ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार 18 वर्षीय एक छात्रा की मौत हो गई। वही हादसे में दो घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के वन्डर सीमेंट फेक्ट्री के पास आज सुबह एक डम्पर ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत हो गई। वही हादसे में दो जनें घायल हो गए। ये तीनों भाई बहिन थे और तीनों रसूलपुरा गांव के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और रास्ते को जाम कर दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
0 टिप्पणियाँ