निजी स्कूल की शिक्षिका ने जहर खाया, तोड़ा दम


चित्तौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। उपचार के दौरान उसके स्वास्थ्य मे सुधार आया और कल घूम फिर रही थी लेकिन आज तड़के उसकी मौत हो गई। मृतका निजी स्कूल की अध्यापिका थी। पुलिस उसकी आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया कर रही है। हैड कॉस्टेबल शंकरलाल के अनुसार धनेत कलां निवासी शंकर लाल लोधा द्वारा पुलिस को रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट के अनुसार उसकी पुत्री 17 वर्षीय मीनाक्षी ने 23 दिसंबर की शाम परिवार के साथ खाना खाया और सो गई। इस बीच रात करीब 11 बजे मीनाक्षी की तबीयत बिगड़ गई। उसे उल्टियां करते देख परिवार के लोग घबरा गए और आनन-फानन में उसे लेकर हॉस्पिटल आए। पता चला है कि उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा था और रविवार को घूम-फिर रही थी। लेकिन सोमवार तड़के 3 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। चिकित्सकों ने प्रारंभिक तौर पर जहरीले पदार्थ के सेवन से उसकी मौत होना बताया। परिजनों के अनुसार मीनाक्षी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और प्राइवेट परीक्षा दे रही थी। वह निजी स्कूल की अध्यापिका होकर धनेत कला के नजदीक ही गणेशपुरा गांव में एक निजी स्कूल में पढ़ाने के लिये जाती थी। उसने अचानक यह कदम क्यों उठाया ? पुलिस पड़ताल के बाद ही कारण सामने आ पायेंगे। हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ