●8 मिनट में हल किए सवाल, चैंपियन ऑफ चैंपियन और चैंपियन रहे विजेता चित्तौड़गढ़।जयपुर में 17वीं राज्य स्तरीय यूसी मास अबेकस एण्ड मेंटल अर्थमैटिक प्रतियोगिता 2023 जयपुर में 23 दिसंबर को हुई प्रतियोगिता व 24दिसंबर को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। वहीं यूसी मास अबेकस चित्तौड़गढ़ में सेंथी मधुबन फ्रेंचाइजी ऋतु राठौड़ ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से संबंधित जोड़ बाकी गुणा भाग के 200 सवालों को सिर्फ 8 मिनट के समय में हल करना होता है। अबेकस के 10 लेवल के आयु ग्रुप में 30 कैटेगरी में विद्यार्थियों को विभाजित किया गया है। चित्तौड़गढ़ शहर से 30 विद्यार्थियों सहित राज्य से लगभग 2000 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दूसरे दिन सेंथी चितौड़गढ़ से चैंपियन तनिष्क आगाल विजय रहे व आर्यस गधिया ने चौंपियन की उपाधि प्राप्त की। रनर अप-1 रही कुंजल कंवर हाडा , रनर अप-5 दर्शल व्यास, रनर अप-7 केशव शर्मा, रनर अप-5 काशवी अगर, रनर अप-6 तुषारिका सवार विजेता रहे।
0 टिप्पणियाँ