कपासन (माय सर्कल न्यूज़ @अंकित वैष्णव)। विश्व हिन्दु परिषद व बंजरग दल ने 111 कार सेवकों का समारोह आयोजित कर अभिनन्दन किया।
परिषद के दिलीप बारेगामा ने बताया कि राज जन्म मन्दिर पर कार सेवक के रूप सन 1990 -92 में जाने वाले 111 कार सेवको का वृन्दा विहार वाटीका में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह पुठवाडीया गुरूकुल के मुख्य आर्चाय हितेश पुठवाडीया , गौ सेवक संत बाल कृष्ण व विश्व हिन्दु परिषद के प्रांत संगठन मंत्री घनराज की उपस्थिति में आयोजित हुआ। समारोह में कार सेवको ने कार सेवा के अपने अनुभवो से लोगो को अवगत करवाया। इस दौरान आयोजको द्वारा कार सेवको को श्रीफल श्रीराम मन्दिर के मॉडल व उपरना ओढा कर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर अशोक चण्डालिया, प्रमोद बारेगामा, मुकेश पलोड, भवानी शंकर जीनगर, योगेश चास्टा, राधेश्याम, कैलाश शर्मा, भागीरथ चंदेल, प्रभु शर्मा, उदयलाल छिपा, छोटू वैष्णव सुनील सोनी आदी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ