कपासन (माय सर्कल न्यूज @अंकित वैष्णव)। श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सीओ कार्यालय में शान्ति समिति व सीएलजी सदस्यो की बैठक हुई आयोजित। बैठक में आम मुसलमानान सदर ने महोत्सव के दिन मांस, मछली की दुकानों को बन्द रखने के निर्णय से बैठक के सदस्यों को अवगत करवाया।
पुलिस उपाधिक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक उपखण्ड अधिकारी अर्चना बुगालिया के मुख्य आतिथ्य, डीएसपी बुद्वराज टांक की अध्यक्षता व थानाधिकारी गजेन्द्र सिह की उपस्थिति में आयोजित हुई। जिसमें 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम को शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने का निर्णय लिया वही आयोजित कार्यक्रम की पूर्व में प्रशासन से स्वीकृती लेने की भी बात कही गई। इस दौरान आम मुसलमानान सदर अशफाक तुर्किया ने सदन को अवगत करवाया की 22 जनवरी को नगर में संचालित मांस मछली की दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेगी। इस दौरान भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पंकज सिरोया, पार्षद अकिलशाह, पूर्व पार्षद राजीव सोनी,कोतवाल शब्बीर हुसैन, मनोज चास्टा, राकेश आर्चाय, शंकर प्रजापत, पूर्व पालिका अध्यक्ष गजेन्द्र बाघमार, पार्षद अशोक विजयवर्गीय, भुपेश गोठवाल, हजारी लाल रेगर, उज्जवल दाधिच व्यापार मण्डल अध्यक्ष कोमल बारेगामा, एस पी सिरोया, किसान मोर्चा के शंम्भु बागडा, सैयद अख्तर अली सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ