चित्तौड़गढ़। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मे आयोजित बैठक के निर्णयानुसार गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, सामूहिक व्यायाम के प्रभारी बनाए गए है। इसी के साथ पूर्वाभ्यास प्रारंभ कर दिया गया।
बैठक के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम हेतु मिठाई की सूचना समस्त राजकीय प्रा.वि./उ.प्रा.वि/मा.वि./उ.मा.वि. मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति, चित्तौड़गढ़ को एवं समस्त निजी प्रा.वि./उ.प्रा.वि/मा.वि./उ.मा.वि मिठाई की सूचना श्री कालिका ज्ञान केंद्र माध्यमिक विद्यालय, प्रताप नगर को 20 जनवरी तक प्रातः काल 10 बजे से 2 बजे तक पहुंचाने है। समय पर मिठाई की सूचना नहीं पहुंचाने के लिए संस्था प्रधान जिम्मेदार होगें।
कार्यक्रम संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सामूहिक व्यायाम का पूर्व अभ्यास चार क्षेत्रों में हो रहा है। पूर्वी क्षेत्र के समस्त विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरूषार्थी में, पश्चिम क्षेत्र के समस्त विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुमार नगर, उत्तर क्षेत्र के समस्त विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कीर खेड़ा एवं दक्षिण क्षेत्र के समस्त विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेतीं के बास्केट बाल प्रांगण में पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी संजय कोदली व भगवती सालवी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले विद्यालयों को कार्यक्रम की थीम दे दी गई है। वे अपने ही विद्यालय में पूर्वाभ्यास करेंगे, जिसका अवलोकन सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति करेगी। परेड के प्रभारी श्रीमती रेखा चौधरी ने बताया कि परेड में भाग लेने वाले विद्यालय 16 जनवरी से इंदिरा गांधी स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास करेंगे। जिसके सह प्रभारी जगन्नाथ सिंह चौहान, धर्मेन्द्र खटीक व सौनिका चौरडिया होगें।
0 टिप्पणियाँ