अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के विरूद्ध विशेष अभियान, ट्रेक्टर व डम्पर पकड़े



जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही


चित्तौड़गढ़। खनि अभियंता, चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध खनन, निर्गमन और भण्डारण के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत मंगलवार को जिले में राजस्व, खान, पुलिस, परिवहन एवं वन विभाग के संयुक्त जांच दलों (SIT's) द्वारा कार्यवाही करते हुए तहसील गंगरार के गणेशपुरा में खनिज मेसनरी स्टोन का अवैध खनन करते पाये जाने पर 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली, खनिज लगभग 4 टन व 1 ट्रैक्टर कंप्रेसर जब्त कर पुलिस थाना गंगरार को सुपुर्द किया गया। मौके पर खनिज 312 टन जब्त किया गया।
निम्बाहेड़ा तहसील में सिगड़ी हनुमान में 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली खनिज मेसनरी स्टोन उटन भरा हुआ जब्त कर पुलिस थाना कनेरा को सुपुर्द किया गया। तहसील बेगू में बड़ा खेड़ा स्वास्थ्य भवन व राजकीय विद्यालय के पास खनिज बजरी के 2 अवैध स्टॉक कुल 230 टन बजरी जब्त की गई तथा इस बजरी को भरकर पुलिस थाना पारसोली के मालखाने में जमा कराई गई, जिसका बाद में ऑक्शन आदि कर निस्तारण प्रस्तावित है। मौके पर पंचनामा बनाकर अवैध खनन कर्ताओं के विरूद्ध शास्ति राशि आरोपित / कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

तहसील रावतभाटा में ग्राम चारभुजा में खनिज बजरी के 2 स्टॉक कुल 60 टन के जब्त कर शास्ति राशि आरोपित / कानूनी कार्यवाही की जा रही है। तहसील भूपालसागर में खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में 1 ट्रैक्टर, खनिज 4 टन को जब्त कर पुलिस थाना भूपालसागर को सुपुर्द किया गया। तहसील कपासन में खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में 1 ट्रैक्टर, खनिज 4 टन को जब्त कर पुलिस थाना कपासन को सुपुर्द किया गया।
तहसील चित्तौड़गढ़ में 4 ट्रैक्टर खनिज बजरी के ओवरलोड पाये जाने व 1 ट्रैक्टर में चैसिस नम्बर अनुसार रवन्ना मिलान नहीं होने व ओवरलोड पाये जाने से जब्त कर पुलिस थाना चंदेरिया में सुपुर्द किये गये। पूर्व में 15 जनवरी को जब्त वाहनों में से 1 प्रकरण में जुर्माना राशि रू. 1,76,300/- वसूली की गई। उक्त सभी प्रकरणों में शास्ति रुपये लगभग 908050/- आरोपित किये गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ