कीटनाशक के दुष्प्रभाव से एक वृद्ध की मौत


चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा इलाके में कीटनाशक के दुष्प्रभाव से एक वृद्ध की मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।
मामला निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र का है। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार नवाबपुरा निवासी 60 वर्षीय प्रभु लाल पुत्र गीता लाल गुर्जर फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे इस दौरान अचानक बेहोश हो गए। यह देखकर परिजन घबरा गए और उन्हें निंबाड़ा अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया यहां गहन चिकित्सा इकाई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ