चित्तौड़गढ़। सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग छूटा। आसपास के लोगों ने घायल हालत में बाइक सवार को जिला चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। दरअसल, यह दुर्घटना भीलवाड़ा मार्ग स्थित बराडा बाईपास पर घटित हुई। गंगरार थाना अंतर्गत एरा गांव निवासी 50 वर्षीय उदय राम पुत्र मांगीलाल भील ने बाईपास पर ही फसल बंटवारे पर ले रखी थी। कल शाम वह बाईपास से चित्तौड़गढ़ की ओर आ रहा था कि पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। आसपास के होटल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और 108 पर सूचना देकर उसे चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सदर पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव मुर्दाघर में रखवा दिया। आज सुबह बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल, पोस्टमार्टम करने के साथ ही पुलिस दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की खोज बीन में जुट गई। प्रारंभिक तौर पर किसी ट्रेलर से दुर्घटना होना बताया गया है।
0 टिप्पणियाँ