चित्तौड़गढ़
घरों में घुस कर आग लगाने का मामला,
राज्य सरकार ने जनहित में मुकदमा लिया था वापस,
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले को किया रदद्,
2007 में कपासन थाने में दर्ज हुआ था मामला,
पीड़ित परिवार ने राज्य सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में दी थी चुनोती,
2015 में राज्य सरकार ने गम्भीर धाराओं में दर्ज मामला लिया था वापस,
ट्रायल कोर्ट को मामले में दुबारा सुनवाई करने का आदेश,
जस्टिस फरजंद अली ने राज्य सरकार के आदेश को किया रदद्,
करीब 50 पेज का आया फैसला,
जिस स्टेज पर केस विड्रॉल हुआ था उसी स्टेज से फिर होगी सुनवाई,
2007 में कपासन थाना क्षेत्र में हुआ था दंगा, उसी से जुड़ा हैं मामला
0 टिप्पणियाँ