कॉलोनी में दिखा जरख, दहशत में लोग


प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। शहर के अरनोद रोड स्थित अंबेडकर भवन के पिछे आदिनाथ विहार कालोनी में इन दिनों जरख की दहशत से कालोनी वासियों में काफी दहशत व डर का माहौल है जानकारी अनुसार आदिनाथ विहार कालोनी निवासी शंकर साहू ने बताया की विगत 5 से 6 दिनों से एक जरख कालोनी में खुल्ले आम धुम रहा है जिसके चलते कालोनी वासियों में काफी भय व डर का माहौल बना हुआ है शंकर साहू ने बताया की बुधवार सुबह जब वह कुत्ते की आवाज सुनकर घर के बहार आए तो उन्होंने जरख को देख कर विडियो बनाया व वन विभाग व प्रशासन से इस जरख को पकड़ने की मांग की जिससे हादसे होने से बच सके व यह खुल्ले आम धुम रहा जरख कभी भी किसी पर हमला कर सकता है समय रहते अगर प्रशासन इस जरख को पकड़ ले तो हादसा होने से भी बच जाएगा व कॉलोनी वासियों को में जो भय है वह अभी खत्म हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ