प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। शहर के अरनोद रोड स्थित अंबेडकर भवन के पिछे आदिनाथ विहार कालोनी में इन दिनों जरख की दहशत से कालोनी वासियों में काफी दहशत व डर का माहौल है जानकारी अनुसार आदिनाथ विहार कालोनी निवासी शंकर साहू ने बताया की विगत 5 से 6 दिनों से एक जरख कालोनी में खुल्ले आम धुम रहा है जिसके चलते कालोनी वासियों में काफी भय व डर का माहौल बना हुआ है शंकर साहू ने बताया की बुधवार सुबह जब वह कुत्ते की आवाज सुनकर घर के बहार आए तो उन्होंने जरख को देख कर विडियो बनाया व वन विभाग व प्रशासन से इस जरख को पकड़ने की मांग की जिससे हादसे होने से बच सके व यह खुल्ले आम धुम रहा जरख कभी भी किसी पर हमला कर सकता है समय रहते अगर प्रशासन इस जरख को पकड़ ले तो हादसा होने से भी बच जाएगा व कॉलोनी वासियों को में जो भय है वह अभी खत्म हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ