फैकल्टी मेम्बर के गानों से गुलजार हुई मेवाड़ यूनिवर्सिटी


चित्तौड़गढ़। मेवाड़ यूनिवर्सिटी में चल रहे सात दिवसीय विंटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स-2023 के अंतर्गत मंगलवार को टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में नॉन टीचिंग स्टाफ ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 104 रन की पारी खेली। इसके जबाव में टीचिंग स्टाफ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन लक्ष्य से 3 रन से पीछे रहते हुए पूरी टीम ऑल आउट हो गई। नॉन टीचिंग स्टाफ ने यह मैच 3 रन से जीता जबकि टीचिंग स्टाफ की टीम ने 101 रन बनाएं। मैच में नॉन टीचिंग स्टाफ की तरफ से देशबंधु पुरबाई ने 21 रन, ताबिश खान ने 18 और हेमेंद्र ने 13 रन बनाएं। वहीं टीचिंग स्टाफ की ओर से लोन फैजल ने 22 रन, राज सिंह ने 29 और उमेश गारु ने 22 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब उमेश गारु को दिया गया। मैच के दौरान नॉन टीचिंग स्टाफ की टीम से कैप्टन की भूमिका ताबिश अली खान और टीचिंग स्टाफ की टीम सेे बी.एल पाल ने निभाई। मैच के दौरान एम्पायर की भूमिका डॉ. गौतम सिंह धाकड़ ने निभाई। वहीं दूसरी तरफ फीमेल फैकल्टी मेम्बर के लिए कैरम बोर्ड प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें  आलिया मौहम्मद और सूर्या मौहम्मद विजेता बनी। 
वहीं शाम के समय नववर्ष और मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आलोक मिश्रा का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कलाकार अमित चेचानी व अन्य फैकल्टी मेम्बर्स राजेश भट्ट, अनन्या मिश्रा, अभिषेक, कपिल नाहर आदि ने नए और पुराने सदाबहार गीत गाएं जिनमें आज हमने...सर वी लव यू, आने वाला पल, जीवन के दिन छोटे सहीं, हमें और जीने की चाहत न होती, अभी ना जाओं छोडकर..,ये दिल दीवाना आदि गीत गाकर इस शाम को ओर भी रंगीन व यादगार बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी फैकल्टी मेम्बर विभिन्न गानों की धुनों पर जमकर थिरकें। कार्यक्रम के समापन के मौके पर मेवाड़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आलोक मिश्रा ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम नए वर्ष में मेवाड़ यूनिवर्सिटी को ऊचाईयों तक पहुंचाने का संकल्प लेते है। किसी भी लक्ष्य को पूरा करने के लिए संस्थान के सभी कर्मचारी की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ