जरूरतमंदों को नव वर्ष की संध्या पर बांटे कम्बल


चित्तौड़गढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मानव सेवार्थ हेतु गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु गोल प्याऊ चौराहा, सुभाष चौक, रोडवेज बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर विश्राम करने वाले जरूरतमंदों को नव वर्ष की संध्या पर कम्बल वितरित किये गये।
ट्रस्ट के वाइस चेयरमेन इमरान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर ट्रस्ट सरपरस्त शहर काजी अब्दुल मुस्तफा, हाजी इस्माईल मंसूरी ट्रस्ट चेयरमैन रईस गोरी, ट्रस्टी मेंबर रफीक नागोरी, गुलाम रसूल खान, एडवोकेट रईस मंसूरी, सिद्दीक खान, जिलानी खान, सलाहकार शाहिद लोहार, मेंबर इर्शाद छिपा, पार्षद गौस मोहम्मद सहित टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे चेयरमैन रईस गोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में इसी क्रम में जरूरतमंद बच्चों को भी गर्म कपड़े, स्वेटर, टोपे एवं मौजे वितरित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ