चित्तौड़गढ़। प्रतापगढ़ जिले की धमोत्तर पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि एवं सरपंच गोपाल लाल मीणा के नेतृत्व में वन अधिकार के तहत पट्टे दिलाने की मांग को लेकर उप वन संरक्षक को ज्ञापन सौंपा।
सरपंच गोपाल मीणा ने जनाकरी देते हुए बताया कि धमोत्तर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरिपिपली, पाल, मांडकला, देवपुरा ग्राम के कई ग्रामीणों लम्बे समय से वन अधिकार के तहत आवासीय पट्टे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन अधिकारी के तहत धारा 3(1) व धारा 3 (2) के तहत ग्रामीणों को पट्टे दिलाने समेत मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर वन अधिकारी रेंज वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र बड़ीसादड़ी और उपवन संरक्षक वन्यजीव अभ्यारण चित्तौड़गढ़ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वन अधिकार के तहत पट्टे नही देने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
0 टिप्पणियाँ