भेरूजी मंदिर पर आधा किलो से अधिक वजनी चांदी का छत्र चढ़ाया


भदेसर (शेलेन्द्र जैन)। जन-जन की आस्था के केंद्र भदेसर भेरूनाथ मंदिर पर भेरुजी के एक भक्त के द्वारा 530 ग्राम वजन का चांदी का छात्र भगवान को भेंट किया गया। मंदिर पुजारी दिनेश नाथ योगी एवं समाजसेवी सुनील कुमार तोलंबिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के आमेट जिले के सरदारगढ़ गांव के नारायण लाल गाडरी पुत्र शंकर लाल गाडरी ने अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान भेरुनाथ मंदिर पहुंचकर वहां पर अपने परिवार जनों के सानिध्य में चांदी का छत्र भगवान को चढ़ाया गया चांदी का छत्र का वजन 530 ग्राम बताया गया है। चांदी का छत्र भेंट करने पर मंदिर की परंपरा के अनुसार नारायण लाल गाडरी का स्वागत किया गया। चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित यह भेरुजी का मंदिर जगत विख्यात है एवं यहां पर फूलों के माध्यम से भगवान भेरुनाथ पाती देते हैं एवं अनेक स्थानों पर यहां से जोत गई हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ