भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। जिला कलक्टर नमित मेहता गुरुवार को पंचायत समिति कोटड़ी की बड़ला ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचे। जिला कलक्टर ने आयोजित कैंप के दौरान ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मेहता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहें। विधायक गोपीचंद मीणा ने भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और नैनो यूरिया, ड्रोन के माध्यम से छिड़काव की उपयोगिता बताई। प्रधान करण सिंह बेलवा ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। जिला कलक्टर जब शिविर से वापस जा रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति को धूम्रपान करते हुए देखा तो उसे समझाया कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। इस अवसर पर दो दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण की गई, 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, 15 प्रतिभा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, उज्जवला योजना केवाईसी, आयुष्मान कार्ड केवाईसी की गई। इस दौरान सीईओ मोहनलाल खटनावलिया उपजिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, उप प्रधान कैलाश सुथार, प्रहलाद सेन, विकास अधिकारी हरिराम विजय, तहसीलदार महेंद्र मीणा, कन्हैयालाल जाट, कैलाश चंद्र तिवारी, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, वेदप्रकाश खटीक, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शास्त्री, डॉक्टर दिव्या गुर्जर, भंवर जाट, प्रतिभा सुखलाल राजिविका कलस्टर मेनेजर बड़लियास, हीरालाल जाट, शान्तिलाल आचार्य, देवराज जाट आदि कई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ