सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आयुक्त ने ली बैठक


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक एवं जमादारों की संयुक्त बैठक लेकर सफाई व्यवस्था में सुधार कर मजबूत करने के कड़े निर्देश दिए।
सहायक अभियंता सतीश ने बताया कि नगर परिषद चितौड़गढ़ क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड में 15 कर्मचारियों की टीम का गठन कर विशेष सफाई अभियान प्रत्येक वॉर्ड में चलाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी जमादारों को दो परियांं में सफाई करवाने के निर्देश जारी किए गए तथा कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर सुबह 6:30 बजे एवं दोपहर की पारी में 2:30 बजे उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देश दिए गए।
इसके साथ हि आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को वर्दी में आने के निर्देश प्रदान करते हुए मुख्य सड़कों के डिवाइडरों की विशेष सफाई करने के निर्देश दिये।
आयुक्त रविंद्र सिंह ने इस दौरान परिषद क्षेत्र में जिन भी भूखंड स्वामियों के भूखंड रिक्त पड़े है उनकी 15 दिवस में बाउंड्री वॉल करने की अपील की बाउंड्री वॉल नहीं बनाने पर नगर परिषद द्वारा नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई की जावेगी। इसके अतिरिक्त नगर परिषद चितौड़गढ़ढ़ द्वारा सभी प्रमुख डिवाइडरों फुटपाथ पर भी कलर एवं सौंदर्यकरण का कार्य करवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ