भीलवाड़ा (पंकज पोरवाल)। परम पूज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में अयोध्या के श्री राम मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में सोमवार को भगवान सांवलिया सेठ को भगवान श्री राम का स्वरूप धराया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भगवान सांवलिया सेठ को पंडित दीपक एवं आनंद पाराशर द्वारा श्री राम का रूप धराया गया। भगवान सांवलिया सेठ राम का स्वरूप धारण किए हुए मनमोहक दर्शन दे रहे थे। इसी तरह मंदिर में भगवा पताकाओ व रोशनी से सजावट करने के साथ ही 1008 दीपक लगाए गए। सुबह भगवान का दुग्धभिषेक विद्वान पंडितों के सानिध्य में कई भक्तों द्वारा किया गया। छप्पन भोग एवं झांकी सजाई गई। सुमंत शर्मा, वीरेंद्र बुलिया, अंकित अग्रवाल एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजन पेश किए गए। मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन के साथ ही सभी कार्यक्रमों में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ