श्री राम मंदिर पर हुई कलश की स्थापना कहार समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

शाहपुरा, (मूलचंद पेसवानी)। नगर में सोमवार को अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में उदयभान गेट स्थित श्री राम मंदिर पर  कहार समाज ने भव्य शोभायात्रा निकालकर महंत सीताराम बाबा के सानिध्य में पूजा अर्चना कर मंदिर के शिखर पर समाज के पंच पटेलो द्वारा कलश की स्थापना की गई। इस दौरान पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यकर्म आयोजित किए गए

101 जोड़ों ने दी हवन में आहुतियां
शोभायात्रा से पूर्व समाज के 101 जोड़ों ने हवन यज्ञ में शामिल होकर आहुतियां दी

501 कलशों के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा
तहनाल गेट बिजासन माता मंदिर लाल घाट से बैंड बाजो के साथ भगवान के बेवाण को आगे रखकर कहार समाज की 501 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर जुलूस की शुरुवात की जो यात्रा बाला जी की छतरी सदर बाजार कुंड गेट से त्रिमूर्ति चौराहे रामद्वारा से नई आबादी होते हुए श्री राम मंदिर पर संपन्न हुई, तत्पश्चात महा आरती कर कलश की स्थापना कर महा प्रसादी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विधायक ने की शिरकत
शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालाराम बैरवा ने कार्यक्रम में पहुंचकर कर लिया भगवान का आशीर्वाद समाज के लोगो ने विधायक का माल्यार्पण वह साफा बंधवाकर किया स्वागत।

शाहपुरा प्रशासन का रहा पूरा सहयोग
शोभायात्रा में प्रशासन का पूरा सहयोग रहा जिसमें एसडीएम तहसीलदार थाना अधिकारी सहित आला अधिकारियो का रहा पूरा सहयोग।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ