पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना बोले-हाईकमान टिकट देगी तो लड़ूंगा लोकसभा का चुनाव


चित्तौड़गढ़। आगामी कुछ महीनों में लोकसभा का चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें लोकसभा में कांग्रेस से टिकट देगी तो वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कोई आदेश देगी तो वो मामना पड़ेगा। पार्टी का आदेश सर्वोपरि हैं सिपाही हमेशा तैयार रहता हैं। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कांग्रेस का मौन सत्याग्रह के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लोकसभा चुनाव में टिकट मिलने पर चुनाव लड़ने की बात कही। आपको बता दे कि 1998-99 में भी चित्तौड़गढ़ से सांसद का चुनाव लड़ा था और भाजपा के उम्मीदवार जसवंत सिंह को हराया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ