प्रस्तावित शाहपुरा बायपास का अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण


शाहपुरा, (मूलचंद पेसवानी)। जिला कलक्टर  टीकम चन्द बोहरा के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मीना ने मंगलवार को भीलवाड़ा रोड से देवली रोड के मध्य प्रस्तावित बायपास का अवलोकन किया। 
इस दौरान के साथ आरएसडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप झंवर भी साथ थे। मीना ने बताया कि बायपास कुल 10 किलोमीटर लंबा होगा तथा चौड़ा 30 मीटर होगा। उसमे 4 गावों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 5 माह में बायपास ततैयार हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ