चित्तौड़गढ़ जिले के 2 लाख 51 हजार 500 लाभार्थियों के खातों में 29 करोड़ 61 लाख से अधिक राशि हस्तांतरित

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की अभिवृद्धित राशि का हस्तान्तरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा एक बटन दबाकर 88 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1037 करोड़ रुपए से अधिक राशि डीबीटी के जरिए सीधी हस्तांतरित की गई। चित्तौड़गढ़ जिले के 2 लाख 51 हजार 500 लाभार्थियों के खाते में 29 करोड़ 61 लाख 34 हजार 500 रुपए हस्तांतरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया गया।
जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण एवं आयोजन जी.एन.एम ट्रेनिंग सेन्टर, श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय, चित्तौड़गढ़ में किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, चित्तौड़गढ़ प्रधान देवेंद्र कंवर आदि ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। गौरतलब है कि सरकार द्वारा पेंशन राशि 1000 रु प्रतिमाह से बढ़कर 1150 रुपए प्रतिमा की गई है।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, जिला कलक्टर आलोक रंजन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) सुरेंद्र पुरोहित, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, निंबाहेड़ा प्रधान बगदीराम, राशमी प्रधान दिनेश बुनकर, बेंगू प्रधान नारूलाल भील, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अशीन शर्मा, परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक, बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान डॉ शंकर लाल जाट, बीडीओ अभिषेक शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रुद, सुधीर जैन सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ