भीलवाड़ा। जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में एक फार्म हाउस पर जुआ सट्टा खेलने की सूचना पर दबिश देकर सटोरियों को गिरफ्तार किया हैं। उनके कब्जे से एक लाख की नकद राशि समेत तीन कारें और चार दुपहिया वाहन जब्त किए हैं। पकड़े गए सटोरियों में चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा जिले के हैं। सटोरियों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल भी चोटिल हो गया। विशेष टीम कि कार्रवाई के बाद जुआरियों और सटोरियों में हड़कंप मच गया। डिप्टी सदर श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया गुवारडी नाले के पीछे एक फार्म हाउस में जुआ सट्टा खेलने की सूचना मिली थी। इस सूचना को ट्रेस करने के बाद मंगरोप थाना प्रभारी विवेक हरसाना ने अपनी टीम के साथ फार्म हाउस पर रेड डाली। इस दौरान यहां एक कमरे में 10 से 12 जुआरी ताश पत्ती पर दाव लगाते हुए मिले। उनके पास से एक लाख 2 हज़ार 360 नकद, तीन फोर व्हीलर और चार टू व्हीलर भी जब्त किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान मंगरोप थाने के हेड कॉन्स्टेबल उषा राम एक कांच से चोट लगने से चोटिल हो गए, जिनका महात्मा गांधी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करवाया गया। डीएसपी विश्नोई ने बताया यह फार्म हाउस किसी उप प्रधान का बताया जा रहा है और यहां पिछले लंबे समय से जुआ-सट्टा खेले जाने की सूचना मिल रही थी।
●पुलिस ने 12 सटोरियों को पकड़ा
पुलिस ने तनवीर खान पुत्र हनी सहमत खान उम्र 34 साल निवासी जूना बाजार चित्तौड़गढ़, सिकन्दर पुत्र शौकत अली उम्र 34 साल निवासी बिगोद जिला भीलवाड़ा, नन्द किशोर पुत्र कन्हैया लाल माहेश्वरी उम्र 46 साल निवासी बस्सी जिला चित्तौड़गढ़, मौहम्मद जाहिद पुत्र मौहम्मद सद्दीक उम्र 32 साल निवासी गुलनगरी सांगानेरी गेट भीलवाड़ा, फिरोज खान पुत्र उमर खान उम्र 34 साल निवास छिपा मोहल्ला देहली गेट चित्तौड़गढ़, रतन लाल पुत्र सत्यनारायण पण्डिया उम्र 35 साल निवासी बस्सी जिला चित्तौड़गढ़, मोहम्मद इकनाल पुत्र मोहम्मद सद्दीक उम्र 28 साल निवासी गुल अली नगरी भीलवाड़ा, मुख्तयार अहमद पुत्र मुश्ताक अली उम्र 45 साल निवासी मौमिन मोहल्ला गुलमण्डी भीलवाड़ा,
बाबू खां पुत्र अकबर खां उम्र 42 साल निवासी तेजाजी चौक भीलवाड़ा, कैलाश चन्द्र पुत्र देवी लाल खटीक उम्र 48 साल निवासी जूना बाजार चित्तौड़गढ़, मोहम्मद रहिस खान पुत्र लतिफ खान उम्र 33 साल निवासी छिपा मोहल्ला गुर्जर बस्ती चित्तौड़गढ़ व प्यारचन्द पुत्र नानू राम खटीक उम्र 51 साल निवासी गांधीनगर चित्तौड़गढ़ को सट्टा खेलते गिरफ्तार किया हैं।
0 टिप्पणियाँ