भीलवाड़ा। श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुसांगिक संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन की दो दिवसीय कार्यशाला बनेड़ा में आयोजित की गई इसमें श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के संबंध में रेवत सिंह पाटोदा ने विभिन्न सत्रों में समाज में सामाजिक संगठनों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी सर्वप्रथम कार्यशाला में उपस्थित स्वयंसेवकों ने समाज में उपलब्ध विभिन्न समस्याओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किया उसके बाद विभिन्न सत्रों में श्री क्षत्रिय युवक संघ व सामाजिक संस्कार, प्रताप फाउंडेशन व समाज में राजनीतिक चेतना श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन व सामाजिक कुरीतियों व सामाजिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहयोगियो ने भी अपनी बात रखी एवं भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में फाऊंडेशन के उद्देश्य पर कैसे कार्य किया जा सकता है, इस पर भी विस्तृत चर्चा करी। इस दौरान गोपाल शरण सिंह बनेड़ा, शंकर सिंह, नरेंद्र सिंह लांबा, कुलदीप सिंह बलदरखा, नरेंद्र सिंह मेंवदा, गजेंद्र सिंह अमरगढ़, कर्मवीर सिंह कीड़ी माल, गोपाल सिंह गंगलास दीपेंद्र सिंह खारिया जितेंद्र सिंह आसींद महिपाल सिंह नीमझर राम भंवर सिंह सुलतानगढ़, पुष्पेंद्र सिंह, नवल सिंह करतार सिंह, बलराम सिंह पीपली सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ