13 सीटों पर उपचुनाव : INDIA-10, भाजपा-2 ; एक निर्दलीय की जीत, सचिन पायलट बोले - जनता ने फिर नफरत को नकारा


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार सहित 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट आज घोषित हो गए। इन 13 सीटों में से 10 सीटों पर कांग्रेस नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि भाजपा को मात्र दो सीटों पर जीत मिली। वही एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई। बिहार के पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने जीत हासिल की है। 13 में से 10 सीटों पर मिली जीत से कांग्रेस नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन खासा खुश है।

●पवन खेड़ा बोले- 45 दिन में जनता ने दूसरी बार BJP को दिया कड़ा संदेश

उपचुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "उपचुनाव के नतीजे आपके सामने हैं... 13 सीटों पर हुए ये उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. डेढ़ महीने में दूसरी बार देश की जनता ने भाजपा को कड़ा संदेश दिया है। लोकसभा चुनाव में संदेश बहुत साफ था... उत्तराखंड में हमने अपनी दोनों सीटें बद्रीनाथ और मैंगलोर जीतीं। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 3 में से 2 सीटें जीतीं... और अगर कुल 13 सीटों का आकलन करें तो भाजपा को सिर्फ 2 सीटें मिलीं..."

●पायलट बोले- जनता ने नफरत को नकारा
इधर 13 सीटों में 10 सीटों पर मिली जीत पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। सचिन पायलट ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- जनता ने फिर असत्य, द्वेष एवं नफरत को नकार कर सत्य, न्याय एवं भाईचारे की विचारधारा पर अपने विश्वास की मुहर लगाई है। मालूम हो कि सात राज्यों की इन 13 विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण फिर से मतदान कराए गए थे।

●सभी 13 सीटों का रिजल्ट, कहां कौन जीता

मालूम हो कि इन 13 सीटों में पश्चिम बंगाल की चार सीटें शामिल थी। इन चारों पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। इसके अलावा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की तीन सीट में से दो पर कांग्रेस जबकि एक पर भाजपा ने जीत हासिल की है। उत्तराखंड की दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। मध्यप्रदेश की एक सीट अमरवाड़ा में भाजपा को जीत मिली है जबकि पंजाब की एक सीट पर आप और तमिलनाडु की एक सीट पर डीएमके ने जीत हासिल की है। बिहार की एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ