चित्तौड़गढ़। न्यू क्लॉथ मार्केट निर्माण सहकारी समिति के अध्यक्ष आई.एम. सेठिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने भेंट कर विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा जिस पर आयुक्त द्वारा सभी समस्याओ के शीघ्र निराकरण का आष्वासन दिया गया। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि, चितौडगढ न्यू क्लॉथ मार्केट निर्माण सहाकारी समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन सौपकर बताया कि सहकार चौराहे के समीप मुख्य नाले से जुड़ाव हेतु नाला निर्माण करवाया जाना है, इस पर आयुक्त द्वारा परिषद के तकनीकी अधिकारियों के साथ सहकार समिति के सदस्यों के साथ मौका निरीक्षण कर नाला निर्माण का तखमीना तैयार कर निविदा आमंत्रित की जावेगी, इसके आगे उन्होंने बताया कि, बरसात से पूर्व नालो की सफाई करवाई जावे ताकि जलभराव ना हो, इस पर आयुक्त ने बताया कि, परिषद द्वारा लगभग सभी बड़े नालों की सफाई का कार्य करवाया जा रहा है, जो अनवरत जारी है, प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि, मार्केट के मुख्य सडक पर पेशाबघर है, जिसमे जीर्णोद्वार की आवश्यकता है, इस पर आयुक्त ने बताया कि, इसके लिए उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रस्ताव भिजवाया गया है जो स्वीकृत होते ही इस पेषाबघर का जीर्णोद्वार करवा दिया जावेगा, प्रतिनिधि मण्डल द्वारा कचरा पात्र लगाने एवं नियमित कचरा संग्रहण की मांग की, जिस पर आयुक्त ने कहा कि कचरा पात्र शीघ्र ही लगवा दिये जावेगे तथा नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन कचरा संग्रहण करवाया जा रहा है। फल फूट थैलों द्वारा आमन सडक पर किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर भी प्रतिनिधि मण्डल ने ध्यान आकर्षठ किया, जिस पर आयुक्त ने आगामी सोमवार से 7 दिवस तक अतिक्रमण निरोधक अभियान चलाया जाकर सभी को व्यवस्थित किया जावेगा, नोन वेडिंग जोन भी नगर परिषद द्वारा बना दिये गये है, प्रतिनिधि मण्डल द्वारा सुभाष चौक स्थित जमीन का नक्षा पास कराने की मांग की, जिस पर आयुक्त द्वारा इस प्रकरण को आगामी मण्डल बैठक में निणयार्थ रखे जाने की बात कही, प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मार्केट के मुख्य मार्ग एवं आन्तरिक रोड पर सडक एवं नाली निर्माण की मांग की, जिस पर आयुक्त द्वारा शीघ्र ही निविदा आमंत्रित कर कार्य करवाये जाने का आष्वासन दिया। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य निरीक्ष को सहाकार मार्केट मे नियमित सफाई करवाने तथा कनिष्ठ अभियन्ता विघुत को सहकार चौराहे के आसपास लगी सभी विघुत लाईटो को चालू किये जाने के निर्देष दिये। प्रतिनिधि मण्डल मे सुरेष कुमार डांगी, कैलाषचन्द्र देवडा, ओमप्रकाष खटोड, नारायणलाल जागेटिया, रिषभ कुमार डांगी, रतनलाल बोहरा, सत्यनारायण चेचाणी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ