चित्तौड़गढ़। शहर के अंबिकापुरी विस्तार कॉलोनी कुंभा नगर में लोगों के खुला नाला परेशानियों का सबब बनता जा रहा हैं। नाला जगह-जगह से टूट गया और नाले की सफाई नही होने से कचरे से अटा पड़ा हैं। सफाई नही होने मच्छर पनप रहे हैं जिनमें बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है। साथ ही आए दिन जानवर नाले में गिर जाते हैं। नाले के पास झाड़ियों ने भी पांव पसार दिए। यहां के वासियों ने नगर परिषद से नाले को पूर्ण रूप से ढंकने अथवा नियमित सफाई करवाने की मांग की हैं।
0 टिप्पणियाँ