सफेशपोश नेताओं के इशारे पर चल रहा अवैध बजरी का कारोबार, बदनाम पुलिस

बस्सी, (गोपाल खटीक)। लंबे समय से अवैध बजरी का कारोबार अवैध तरीके से बस्सी क्षेत्र में चल रहा है और इसमें सफेशपोश नेता शामिल है‌। बता दें कि अधिकतर डंपर व ट्रैक्टर सफेशपोश नेताओं के इशारे से निकल रहे है। अभी एक सप्ताह पहले अवैध बजरी को लेकर ग्रामीण व ट्रैक्टर चालक आमने-सामने हो गए। उसके बाद माहौल बिगड़ता देख वहां सफेशपोश युवा नेता पहुंचा और उनको वहां से छुड़वाया। जिसका विडियो फाइनल हो गया। अवैध बजरी को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे है, लेकिन सफेशपोश नेता अपनी मनमानी करने में लगे है। पुलिस को केवल बदनाम किया जा रहा है, ऐसा लगता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ