चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के सरहदी जिले प्रतापगढ़ से लगे पायरी ग्राम पंचायत में आयोजित जिला कलक्टर आलोक रंजन की रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम निशक्त 45 वर्षीय लीला देवी के लिए सुकून भरा रहा। उसे निशक्त प्रमाण पत्र हाथों-हाथ जारी हुआ, वहीं विभिन्न योजनाओं का भी मौके पर ही लाभ मिल सका। रात्रि चौपाल में वृद्ध बाबू सिंह अपनी निशक्त 45 वर्षीय लड़की को लेकर पहुंचा और जिला कलक्टर को विकलांग प्रमाण पत्र जारी नहीं होने एवं पेंशन शुरू करवाने सहित निःशक्तता की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने मौके पर ही ई- मित्र को बुलाया और निशक्त लीला देवी रावत के रिकॉर्ड ऑनलाइन करने एवं प्रमाण पत्र जारी करने सहित विभिन्न लाभ देने के निर्देश दिए। लीला को मौके पर ही पेंशन एवं विभिन्न लाभ मिला। इस पर लीला देवी और उनके पिता ने जिला कलक्टर का आभार धन्यवाद जताया।
0 टिप्पणियाँ