बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के चित्तौड़गढ़ एवं बूंदी जिले में कार्यरत शाखाओं की व्यवसाय समीक्षा बैठक



चित्तौड़गढ़ (सलमान)। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के चित्तौड़गढ़ एवं बूंदी जिले में कार्यरत 66 शाखाओं की व्यवसाय समीक्षा बैठक शुक्रवार 12 जुलाई को स्थानीय निजी रिसोर्ट्स में महाप्रबंधक वीसी जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जैन ने सरकार की प्राथमिकताओ एवं ग्राहको की आवश्यकता के अनुसार वर्ष 2024-25 के लिए बैंक की कार्य योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी शाखा प्रमुखों को उत्कृष्ट ग्राहक सेवा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सभी प्रकार के लोन व जमा योजनाओं से ग्राहको को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने स्टाफ को आगामी वर्ष में भी लक्ष्य पूर्ति एवं चालू वित्तीय वर्ष में अच्छा कार्य करने वाली शाखाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के 30 जिलो में 875 शाखाओं में 3625 स्टाफ सदस्य, 5608 बैंक मित्र, 50 ऑनसाईट एटीएम, 11 मोबाईल वेन के विस्तृत नेटवर्क के साथ बैंक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक ग्राहको को सेवा उपलब्ध करवा रहा है। 31 मार्च 2024 को बैंक का व्यवसाय 53,296 करोड़ रुपए व शुद्ध लाभ 616 करोड़ रु. रहा। वसूली के सतत प्रयासो से बैंक का सकल एनपीए 316 करोड़ रु रहा जो कि कुल अग्रिम का मात्र 1.29 प्रतिशत है। क्षेत्रीय प्रबन्धक केपी बंसल ने बताया कि बैंक के कुल 12 क्षेत्रीय कार्यालय है, जिनमें एक चित्तौड़ व बूंदी जिले के लिए कार्यरत है। चित्तौड़गढ़ जिले में 41 व बूंदी जिले में 25 शाखायें, 400 बैंक मित्र बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा रहे है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के जून त्रैमास की समाप्ति पर क्षेत्र का व्यवसाय 3777.09 करोड़ रहा। अंत में मुख्य प्रबन्धक पीसी नायटा ने आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ